Lyrics of Indian Patriotic Songs

अगर गरज के कह सकता है टर्की टर्कीश जाती का
अगर गर्व से इंग्लिश केहता इंग्लैंड है अंग्रेज़ों का
तो क्यों ना कहे हम भारतवासी हिंदुस्तान हमारा है
हिंदुस्तान हमारा है हिंदुस्तान हमारा है

देश हमारा हिंदुस्तान सबसे सुन्दर हिंदुस्तान
वीरों का ये जन्मस्थान जय जय भारत हिंदुस्तान

मंदिर मस्जिद वेद पूराण सब का पूजक है इनसान
सब से बढ़कर हिंदुस्तान जय जय भारत हिंदुस्तान

हिंदु मुसलिम एक समान प्यारे भारत के सन्तान
आओ सब मिल गायें गान जय जय भारत हिंदुस्तान ...

जिसमें है कुछ माँ की शान
जिसमें है कुछ माँ की आन
वही मिटाता अपनी हस्ती रखने हिंदुस्तान की शान ...

ताज महल है आज जहाँ पर दिल्ली का है लाल क़िला
इस धरती के इनसानों को आज़ादी है आज मिला
आज देश की आज़ादी है हिंदुस्तानियों के हाथ
बाग डोर की सारी ताक़त भारतवासियों के पास
इसकी बस्ती इसकी हस्ती अपने भारत माँ की शान
आज लिखो तुम हँसते बसते अपनी हिंदुस्तान की शान ...
 
माँ तुझे सलाम माँ तुझे सलाम
माँ तुझे सलाम माँ तुझे सलाम
वंदे मातरम वंदे मातरम वंदे मातरम वंदे वंदे
बाँध कफ़न अपने सर पर हम देखो वीर जवान चले
ओ माँ ओ माँ
बाँध कफ़न अपने सर पर हम देखो वीर जवान चले
एक तिरंगे के पीछे ये सारा हिन्दुस्तान चले
माँ तुझे सलाम

हो हो
ना तक़रीर से ना तक़रार से
फ़तह मिलती है तो सिर्फ़ तलग़ार से
तो बोलो नारा\-ए\-तक़बीर
अल्लाह हो अकबर वंदे वंदे

जान हथेली पर रखकर हम अपना सीना तान चले
ओ माँ ओ माँ
जान हथेली पर रखकर हम अपना सीना तान चले
हँसते भारत माँ हम तुझपे हो क़ुरबान चले
माँ तुझे सलाम
वंदे वंदे

भारत माँ के वीर नहीं कम बनके हम तूफ़ान चले
ओ माँ ओ माँ
भारत माँ के वीर नहीं कम बनके हम तूफ़ान चले
एक तिरंगे के पीछे ये सारा हिन्दुस्तान चले
माँ तुझे सलाम
वंदे वंदे

रुकना कभी सीखा नहीं
जुकना हमें आता नहीं
जब तक है जां जब तक है दम
बढ़ते रहेंगे अपने कदम
हिम्मत है जो तो रोक ले
धमकी से हम डरते नहीं
अपना लहू कहता है ये
हम वीर हैं मरते नहीं

फूंक डालो दुश्मनों को काट डालो इन सालों को
आज अपने खून से हम धोएँगे तेरे चरण

माँ तुझे सलाम
हर हर महादेव

देह शिवा वर मोहे इहे
शुभ करमन ते कबहुं ना टरौं
न डरो अर्सौं जब जाई लरौं निसचै कर अपनी जीत करों
जीत करों जीत करों जीत करों
वंदे वंदे
वाहे गुरु जी का खालसा
वाहे गुरु जी की फ़तह


Movie : Maa Tujhe Salaam
 
Indian Hindi Patriotic song

मत रो माता लाल तेरे बहुतेरे
मत रो माता लाल तेरे बहुतेरे
जन्मभूमि के काम आया मैं
बड़े भाग है मेरे
मत रो माता लाल तेरे बहुतेरे.....................


ओओ हँस कर मुझको आज विदा कर
जनम सफल हो मेरा
ओओ हँस कर मुझको आज विदा कर
जनम सफल हो मेरा
रोता जग में आया हँसता चला ये बालक तेरा
मत रो माता लाल तेरे बहुतेरे......................


धूल मेरी जिस जगह तेरी
मिटटी से मिल जाएगी
ओओ धूल मेरी जिस जगह तेरी
मिटटी से मिल जाएगी

सौ सौ लाल गुलाबो की फूलबगिया लहराएगी
मत रो माता लाल तेरे बहुतेरे......................


ओओ कल में नहीं रहूँगा लेकिन
जब होगा अँधियारा
ओओ कल में नहीं रहूँगा लेकिन
जब होगा अँधियारा
तारो में तू देखेगी एक हँसता नया सितारा

मत रो माता लाल तेरे बहुतेरे......................


फिर जन्मुंगा उस दिन जब
आजाद बहेगी गंगा
मईया आ फिर जन्मुंगा उस दिन जब
आजाद बहेगी गंगा
उन्नत ढाल हिमालय पर जब लहराएगा तिरंगा

मत रो माता लाल तेरे बहुतेरे......................
 
Jagjit singh - जिसे लोग कहते है हिंदुस्तान

जिसे लोग कहते है हिंदुस्तान है,
यही अपने खावाबो का प्यारा जहान है,
कई मज्हबो का यहा एक निशान है,
ये हिंदुस्तान है, ये हिंदुस्तान है,

हर एक दिल मे मिटटी की खुशबु बसी है,
ख्यालो मे हर एक के मेहँदी रची है,
अंधेरे उजाले मे ये ज़िंदगी है,
मगर प्यार ही प्यार की रोशनी है,
हमारी मोहब्बत का ये आशियाँ है,
ये हिंदुस्तान है, ये हिंदुस्तान है,

अंधेरो मे जो आज भटके हुए है,
हमारे ही भाई है बहके हुए है,
सही रास्ता उनको दिखलायेंगे हम,
लगायेंगे सिने से समझायेंगे हम,
हमारा चलन तो बड़ा मेहरबान है,
ये हिंदुस्तान है, ये हिंदुस्तान है,
 
Lyrics Indian Patriotic song

ओये देश मेरा देश मेरे
सारे जग में हैं सोना
देश मेरा

ओये देश मेरा देश मेरे
सारे जग में हैं सोना
देश मेरा

कोई दुश्मन जैसी बात करे

कोई दुश्मन जैसी बात करे
मेरे देश पे कोई हाथ करे
सौ रब दी चकदे फट्टे


मेरा भारत
मेरा भारत
हो मेरा भारत देश महान हैं वे..

मेरा भारत
मेरा भारत
हो मेरा भारत देश महान हैं वे..

ओये
मेरा भारत
मेरा भारत
हो मेरा भारत देश महान हैं वे..

मेरा भारत
मेरा भारत
हो मेरा भारत वर्ल्ड दी शान हैं

मेरा भारत
मेरा भारत
हो मेरा भारत देश महान हैं वे..

मेरा भारत
मेरा भारत
हो मेरा भारत वर्ल्ड दी शान हैं

मेरा भारत
मेरा भारत
हो मेरा भारत देश महान हैं वे..

मेरा भारत
मेरा भारत
हो मेरा भारत वर्ल्ड दी शान हैं


Movie : Heroes
 
Hindi Patriotic song Lyrics - The Legend of Bhagat Singh

देस नूँ चल्लो
देस नूँ चल्लो
देस माँगता है क़ुर्बानियाँ
कानूं परदेसां विच रोलिये जवानियाँ
ओय देस नूं चल्लो ...

मातृभूमि ने हमें बुलाया है अब जाना होगा
ज़ंजीरों में क़ैद है वो उसे छुड़ाना होगा
अब ना सहेंगे हम गैरों की गुलामियाँ
देस नूं चल्लो ...

अपने हाथों से हम लिखेंगे अपनी तक़दीरें
हमें बदलनी होंगी इन हाथों की सभी लकीरें
ओ चक्क ले बंदूकां पैजा टूटके ओ हाणियाँ ओय
देस नूं चल्लो ...

जहाँ पे दी गुरु गोविन्द सिंघ नें बेटों की क़ुर्बानी
मिट गई देश की खातिर जहाँ पे झाँसी वाली रानी
चलो वहाँ लिख दें आज़ादी की कहानियाँ ओय
देस नूं चल्लो ...
 
Lyrics Patriotic Song India - Desh Mere Meri Jana Hai tu

दिल से निकलेगी ना मर कर भी वतन की उल्फ़त
मेरी मिट्टी से भी ख़ुश्बू-ए-वतन आयेगी

देस मेरे देस मेरे मेरी जान है तू -२
देस मेरे देस मेरे मेरी शान है तू -२


मिटाने से नहीं मिटते डराने से नहीं डरते
वतन के नाम पे हम सर कटाने से नहीं डरते
हज़ारों ख़्वाब रोशन हैं सुलगती सी निगाहों में
क़फ़न हम बाँध के निकले हैं आज़ादी की राहों में
हम इस पे ज़िन्दगी अपनी लुटाने से नहीं डरते
निगाहें मौत से भी हम मिलाने से नहीं डरते
निशाने पे जो रहते हैं निशाने से नहीं डरते
हमारी एक मन्ज़िल है हमारा एक नारा है
धरम से जात से ज्यादा हमें ये मुल्क़ प्यारा है

देस मेरे देस मेरे मेरी जान है तू -२
देस मेरे देस मेरे मेरी शान है तू -२
 
आज तिरंगा फहराता है अपनी पूरी शान से।
हमें मिली आज़ादी वीर शहीदों के बलिदान से।।

आज़ादी के लिए हमारी लंबी चली लड़ाई थी।
लाखों लोगों ने प्राणों से कीमत बड़ी चुकाई थी।।
व्यापारी बनकर आए और छल से हम पर राज किया।
हमको आपस में लड़वाने की नीति अपनाई थी।।

हमने अपना गौरव पाया, अपने स्वाभिमान से।
हमें मिली आज़ादी वीर शहीदों के बलिदान से।।

गांधी, तिलक, सुभाष, जवाहर का प्यारा यह देश है।
जियो और जीने दो का सबको देता संदेश है।।
प्रहरी बनकर खड़ा हिमालय जिसके उत्तर द्वार पर।
हिंद महासागर दक्षिण में इसके लिए विशेष है।।

लगी गूँजने दसों दिशाएँ वीरों के यशगान से।
हमें मिली आज़ादी वीर शहीदों के बलिदान से।।

हमें हमारी मातृभूमि से इतना मिला दुलार है।
उसके आँचल की छैयाँ से छोटा ये संसार है।।
हम न कभी हिंसा के आगे अपना शीश झुकाएँगे।
सच पूछो तो पूरा विश्व हमारा ही परिवार है।।

विश्वशांति की चली हवाएँ अपने हिंदुस्तान से।
हमें मिली आज़ादी वीर शहीदों के बलिदान से।।

सजीवन मयंक
 
Back
Top