You can post Here Your Collection of Patriotic Poems by Kavi ( Poet) Hari om Pawar कलमकार हूँ इन्कलाब के गीत सुनाने वाला हूँ बहुत दिनों के बाद छिड़ी है वीणा की झंकार अभय बहुत दिनों के बाद समय ने गाया मेघ मल्हार अभय बहुत दिनों के बाद किया है शब्दों ने श्रृंगार अभय बहुत दिनों के बाद लगा है वाणी का दरबार अभय बहुत दिनों के बाद उठी है प्राणों में हूंकार अभय बहुत दिनों के बाद मिली है अधरों को ललकार अभय बहुत दिनों के बाद मौन का पर्वत पिघल रहा है जी बहुत दिनों के बाद मजीरा करवट बदल रहा है जी मैं यथार्थ का शिला लेख हूँ भोजपत्र वरदानों का चिंतन में दर्पण हूँ भारत के घायल अरमानों का इसी लिए मैं शंखनाद कर अलख जगाने वाला हूँ अग्निवंश के चारण कुल की भाषा गाने वाला हूँ कलमकार हूँ इन्कलाब के गीत सुनाने वाला हूँ कलमकार हूँ कलमकार का धर्म निभाने वाला हूँ अंधकार में समां गये जो तूफानों के बीच जले मंजिल उनको मिली कभी जो एक कदम भी नहीं चले क्रांति कथानायक गौण पड़े हैं गुमनामी की बाँहों में गुंडे तश्कर तने खड़े हैं राजभवन की राहों में यहाँ शहीदों की पावन गाथाओं को अपमान मिला डाकू ने खादी पहनी तो संसद में सम्मान मिला राजनीती में लौह पुरुष जैसा सरदार नहीं मिलता लाल बहादुर जी जैसा कोई किरदार नहीं मिलता नानक गाँधी गौतम का अरमान खो गया लगता है गुलजारी नंदा जैसा ईमान खो गया लगता है एरे-गैरे नथू-गैरे संतरी बन कर बैठे हैं जिनको जेलों में होना था मंत्री बन कर बैठे हैं मैंने देशद्रोहियों का अभिनन्दन होते देखा है भगत सिंह का रंग बसंती चोला रोते देखा है लोकतंत्र का मंदिर भी लाचार बना कर डाल दिया कोई मछली बिकने का बाजार बना कर डाल दिया अब भारत को संसद भी दुर्पंच दिखाई देती है नौटंकी करने वालो का मंच दिखाई देती हैं राज मुखट पहने बैठे है मानवता के अपराधी मैं सिंहासन की बर्बरता को ठुकराने वाला हूँ कलमकार हूँ इन्कलाब के गीत सुनाने वाला हूँ कलमकार हूँ कलमकार का धर्म निभाने वाला हूँ आजादी के सपनो का ये कैसा देश बना डाला चाकू चोरी चीरहरण वाला परिवेश बना डाला हर चौराहे से आती है आवाजें संत्रासों की पूरा देश नजर आता है मण्डी ताजा लाशों की हम सिंहासन चला रहे हैं राम राज के नारों से मदिरा की बदबू आती हैं संसद की दीवारों से अख़बारों में रोज खबर है चरम पंथ के हमलों की आँगन की तुलसी दासी है नागफनी के गमलो की आज देश में अपहरणो की स्वर्णमयी आजादी है रोज गोडसे की गोली के आगे कोई गाँधी हैं संसद के सीने पर खूनी दाग दिखाई देता है पूरा भारत जालिया वाला बाग़ दिखाई देता है रोज कहर के बादल फटते है टूटी झोपडियों पर संसद कोई बहस नहीं करती भूखी अंतडियों पर वे उनके दिल के छालों की पीड़ा और बढ़ातें हैं जो भूखे पेटों को भाषा का व्याकरण पढातें हैं लेकिन जिस दिन भूख बगावत करने पर आ जाती है उस दिन भूखी जनता सिंहासन को भी खा जाती है जबतक बंद तिजोरी में मेहनतकश की आजादी है तब तक सिंहासन को अपराधी बतलाने वाला हूँ कलमकार हूँ कलमकार का धर्म निभाने वाला हूँ कलमकार हूँ इन्कलाब के गीत सुनाने वाला हूँ राजनीति चुल्लू भर पानी है जनमत के सागर में सब गंगा समझे बैठे है अपनी अपनी गागर में जो मेधावी राजपुरुष हैं उन सबका अभिनन्दन है उनको सौ सौ बार नमन है, मन प्राणों से वंदन है जो सच्चे मन से भारत माँ की सेवा कर सकते हैं उनके कदमो में हम अपने प्राणों को धर सकते हैं लेकिन जो कुर्सी के भूखे दौलत के दीवाने हैं सात समुन्दर पार तिजोरी में जिनके तहखाने हैं जिनकी प्यास महासागर है भूख हिमालय पर्वत है लालच पूरा नील गगन है दो कोडी की इज्जत है इनके कारण ही बनते है अपराधी भोले भाले वीरप्पन पैदा करते हैं नेता और पुलिस वाले अनुशाशन नाकाम प्रषाशन कायर गली कूचो में दो सिंहासन लटक रहे हैं वीरप्पन की मूछों में उनका भी क्या जीना जिनको मर जाने से डर होगा डाकू से डर जाने वाला राजपुरुष कायर होगा सौ घंटो के लिए हुकूमत मेरे हाथों में दे दो वीरप्पन जिन्दा बच जाये तो मुझको फांसी दे दो कायरता का मणि मुकुट है राजधर्म के मस्तक पर मैं शाशन को अभय शक्ति का पाठ पढ़ाने वाला हूँ अग्निवंश के चारण कुल की भाषा गाने वाला हूँ कलमकार हूँ इन्कलाब के गीत सुनाने वाला हूँ बुद्धिजीवियों को ये भाषा अखबारी लग सकती है मेरी शैली काव्य-शिल्प की हत्यारी लग सकती है लेकिन जब संसद गूंगी शासन बहरा हो जाता है और कलम की आजादी पर भी पहरा हो जाता है जब पूरा जन गण मन घिर जाता है घोर निराशा में कवि को चिल्लाना पडता है अंगारों की भाषा में जिन्दा लाशें झूठ की जय जय कर नहीं करती प्यासी आँखे सिंहासन वालो को प्यार नहीं करती सत्य कलम की शक्तिपीठ है राजधर्म पर बोलेगी समय तुला भी वर्तमान के अपराधों को तोलेगी मनुहारों से लहू के दामन साफ़ नहीं होंगे इतिहासों की तारिखों में कायर माफ़ नहीं होंगे शासन चाहे तो वीरप्पन कभी नहीं बच सकता है सत्यमंगलम के जंगल में कोहराम मच सकता है लेकिन बड़े इशारे पाकर वर्दी सोती रहती है राजनीती की अपराधों से फिक्सिंग होती रहती हैं डाकू नेता और पुलिस का गठबंधन हो जाता हैं नागफनी काँटों का जंगल चन्दन वन हो जाता है अपराधों को संरक्षण है राजमहल की चौखट से मैं दरबारों के दामन के दाग दिखाने वाला हूँ अग्निवंश के चारण कुल की भाषा गाने वाला हूँ कलमकार हूँ इन्कलाब के गीत सुनाने वाला हूँ कलमकार हूँ इन्कलाब के गीत सुनाने वाला हूँ