Recent content by vishdeepvats

  1. V

    Lyrics of Indian Patriotic Songs

    माँ तुझे सलाम माँ तुझे सलाम माँ तुझे सलाम माँ तुझे सलाम वंदे मातरम वंदे मातरम वंदे मातरम वंदे वंदे बाँध कफ़न अपने सर पर हम देखो वीर जवान चले ओ माँ ओ माँ बाँध कफ़न अपने सर पर हम देखो वीर जवान चले एक तिरंगे के पीछे ये सारा हिन्दुस्तान चले माँ तुझे सलाम हो हो ना तक़रीर से ना तक़रार से फ़तह...
  2. V

    Lyrics of Indian Patriotic Songs

    अगर गरज के कह सकता है टर्की टर्कीश जाती का अगर गर्व से इंग्लिश केहता इंग्लैंड है अंग्रेज़ों का तो क्यों ना कहे हम भारतवासी हिंदुस्तान हमारा है हिंदुस्तान हमारा है हिंदुस्तान हमारा है देश हमारा हिंदुस्तान सबसे सुन्दर हिंदुस्तान वीरों का ये जन्मस्थान जय जय भारत...
  3. V

    Lyrics of Indian Patriotic Songs

    नफ़रत की लाठी तोड़ो, लालच का खंजर फेंको ज़िद के पीछे मत दौड़ो, तुम प्रेम के पंछी हो देश प्रेमियों, आपस में प्रेम करो देश प्रेमियों ... देखो, ये धरती, हम सब की माता है सोचो, आपस में, क्या अपना नाता है हम आपस में लड़ बैठे, हम आपस में लड़ बैठे तो देश को कौन सम्भालेगा कोई बाहर वाला अपने घर से...
  4. V

    Lyrics of Indian Patriotic Songs

    जागे हैं अब सारे लोग तेरे देख वतन गूँजे हैं नारों से अब ये ज़मीं और ये गगन कल तक मैं तन्हा था सूने थे सब रस्ते कल तक मैं तन्हा था पर अब है साथ मेरे लाखों दिलों की धड़कन देख वतन आज़ादी पायेंगे आज़ादी लायेंगे आज़ादी छायेगी आज़ादी आयेगी आयेगी जागे हैं अब सारे लोग तेरे देख वतन गूँजे हैं...
Back
Top